बिलासपुर

हवाई पट्टी महज 5 करोड़ खर्च कर सी-3 केटेगरी के लायक बन सकती है

मुख्यमंत्री को फिर से पत्र लिखेंगे सांसद अरूण साव

चकरभाठा में दी गयी डॉ. महतो को श्रद्धांजलि

बिलासपुर। हवाई अड्डा चकरभाठा को 3 सी कैटेगरी के लायक तैयार करने महज 5 करोड़ रुपए के कार्य यहाँ  और कराने पड़ेंगे। इसके लिए राज्य सरकार को तात्कालिक तौर  पर राशि जारी करना होगा, जो बाद में उसे केन्द्र सरकार से वापस मिल जाएगी। आवश्यक कार्य पूर्ण होते ही तीन माह के भीतर 3 सी कैटेगरी लाइसेंस के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

उक्ताशय की जानकारी आज सांसद अरूण साव को चकरभाठा हवाई पट्‌टी के निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट अधिकारियों की ओर से दी गयी। आज बैठक में एयरपोर्ट के डायरेक्टर  एन. बी. सिंह एवं एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की ओर नियुक्त नोडल आफिसर  आशीष दुबे ने बताया कि चकरभाठा एयरपोर्ट को पूर्व में 2 सी कैटेगरी का लाइसेंस भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत दिया गया था, जिसके तहत् 40 सीटर एयरक्राफ्ट ही इस एयरपोर्ट पर उतारा जा सकता है, जो कि देश की बहुत कम एयरलाइंस कंपनी के पास उपलब्ध है। यदि इस  एयरपोर्ट का उन्नयन 3 सी कैटेगरी में कर दिया जाए, तो 72 सीटर एयरक्राफ्ट की सुविधा बिलासपुर की जनता को मिल सकेगी, क्योंकि 72 सीटर एयरक्राफ्ट देश की अधिकांश एयरलाइंस कंपनी के पास उपलब्ध है।

3 सी कैटेगरी का एयरपोर्ट बनाने के लिए एयर स्ट्रीप का दायरा बढ़ा कर बाऊण्ड्रीवाल को आगे शिफ्ट करना पड़ेगा, जिसके लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। साथ ही रनवे की चौड़ाई बढाने सहित कुछ आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। इन कार्यों में लगभग 5 करोड़ का खर्च अनुमानित है, जिसके लिए राज्य सरकार के सिविल एविएशन विभाग को प्रस्ताव करीब 4 माह पूर्व भेजा जा चुका है। राशि मिलते ही आवश्यक कार्य शुरू कराए जाएँगे। कार्य पूर्ण होने पर 3 सी कैटेगरी के लाइसेंस के लिए डीजीसीए को प्रस्ताव भेजा जाएगा। लाइसेंस जारी किए जाने की प्रक्रिया में करीब 3 माह का वक्त लग सकता है। लाइसेंस मिलने के बाद बिलासपुर से हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

सांसद श्री साव ने कहा कि बिलासपुर से जल्द हवाई सेवा शुरू कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसीलिए इस मुद्दे को उन्होंने संसद में शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही उठाया था। इस कार्य के लिए जो भी करने की आवश्यकता होगी, वे जरूर करेंगे। इस क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इस पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने उन्हें जानकारी दी है कि 3 सी कैटेगरी में उन्नयन के लिए प्रकरण को सिविल एविएशन विभाग के सचिव को अग्रेषित किया गया है।  सांसद ने कहा कि वे पुन्: इस बहुप्रतीखित मांग के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।

बैठक में महापौर  किशोर राय, एडीएम श्री उइके, एडिशनल एसपी श्री शर्मा, बिल्हा के एसडीएम  अखिलेश साहू, तहसीलदार, पीडब्लूडी के एसडीओ श्री संतोष, जिला भाजपा अध्यक्ष  रामदेव कुमावत आदि अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

पूर्व सांसद डाॅ.  महतो को दी श्रद्धांजलि

बैठक के दौरान सांसद श्री साव को पता चला कि कोरबा के पूर्व सांसद डा  बंशीलाल महतो का असामयिक निधन हो गया है। उन्हें स्पेशल फ्लाइट से चकरभाठा लाया जा रहा है, तो सांसद व महापौर उनके अंतिम दर्शन के लिए एयरपोर्ट पर रुके रहे। डॉ. महतो को श्रद्धांजलि देते हुए सांसद श्री साव ने कहा कि आज भाजपा ने अपना एक और जनप्रिय नेता खोया है। उन्होंने अपना पूरा जीवन अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा और पार्टी को स्थापित करने में लगा दिया। यह एक अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनके परिवारजन को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button