राजस्थान

पत्नी की मौत के बाद पति ने खाया जहर:बोला- अब मुझे नहीं जींना, पत्नी के पास जाना है ….

जयपुर। पत्नी ने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। अंतिम संस्कार के बाद पति ने जहर लाकर खा लिया। परिजनों ने आनन-फानन में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। वहां पर पति का इलाज चल रहा है। पति बोला पत्नी के चले जाने के बाद मुझे अब नहीं जीना है। मेरी जिंदगी में वह एक ही थी और अब कोई नहीं है। पत्नी के पीहर पक्ष ने पति व ससुराल वालों के ऊपर दहेज प्रताड़ना व हत्या का मामला दर्ज करवाया है। घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके कगाऊ गांव की है।

दरअसल, पुलिस के अनुसार कगाऊ गांव निवासी टीपूदेवी (23) पुत्री मदाराम की शादी तीन साल पहले उसी के गांव के तगाराम (25) पुत्र लिखमाराम के साथ हुई थी। विवाहिता के पीहर पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शादी के बाद से ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने गुरुवार रात को टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली थी। इसके बाद पीहर पक्ष के आने के बाद शव को रात को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया।

शनिवार को पीहर व ससुराल पक्ष के लोग आने के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से विवाहिता का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार के बाद पति ने गांव में ही जहर लाकर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में बाड़मेर लेकर आए और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। वहां पर पति तगाराम का इाज चल रहा है।

महिला सेल डीएसपी राजीव पंवार के मुताबिक कगाऊ निवासी मेहराराम ने रिपोर्ट दी है। दहेज प्रताड़ना के कारण विवाहिता ने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पति देर शाम जहर खाने की सूचना मिली थी। रात को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। जांच कर रहे है।

मृतका के परिजनों के मुताबिक दहेज प्रताड़ना व मारपीट से परेशान होकर विवाहिता टीपूदेवी ने गुरुवार को रात को 9 बजे टांके में गिर गई थी। पीहर पक्ष को शुक्रवार को सुबह 10 बजे सूचना दी गई। शादी के तीन साल से ससुराल वाले परेशान कर रहे थे। सामाजिक स्तर पर कई बार पंचायती हुई लेकिन ससुराल वाले लोग माने नहीं। सात माह से टीपूदेवी को भेज भी नहीं रहे है।

पति तगाराम का कहना है कि मेरी पत्नी टांके में गिर गई इससे उसकी मौत हो गई। इसलिए मैं मर रहा हूं। मेरी पत्नी चली गई मेरी जिंदगी में वह एक ही थी। बाकी मेरी जिंदगी में कोई नहीं है। उसकी तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए देवी-देवताओं को पूजा-अर्चना करते थे। गुरुवार को दिन में घर पर ही था। लेकिन करीब 8:30 बजे घर से कुछ दूर कुछ काम से गया था। आधा घंटे बाद वापस लौटा तो पत्नी टीपूदेवी घर पर नहीं थी। इधर-उधर देखा तो कई मिली थी। टांके के तरफ गया तो चुनरी टांके के बाहर की तरफ पड़ी थी। परिवार वालों व आसपास के लोगों को बुलाया बाहर निकाला।

पति तगाराम का कहना है कि मेरे पिता से जमीन विवाद के चलते मैं शादी के समय से ही अलग ही रहता था। मैं व मेरी पत्नी ही रहते थे। बीते एक साल से सब कुछ ठीक चल रहा था। मेरे घर पर न पिता, भाई व काका आ रहे है। पति तगाराम का कहना है कि मेरे पिता से जमीन को लेकर विवाद था। पिता से आधी जमीन मांग रहा था। लेकिन वो दे नहीं रहे थे।

Back to top button