नई दिल्ली

बाइक सवार कार की टक्कर से 10 फीट उछलकर गिरे:120 की स्पीड से हाईवे पर दौड़ा रहे थे कार, मौत ….

जयपुर। हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर पर 120 की स्पीड में आई एक कार ने दो बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार 10 फीट उछलकर दूर गिरे। इसमें दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। घटना अवलर जिले के बहरोड़ से सटे हरियाणा के कुंड चौकी की शनिवार रात 10 बजे की है।

हरियाणा के खोल थाना क्षेत्र कुंड चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर शीशराम ने बताया कि बाइक पर इंद्रा सिंह (36) पुत्र फूलाराम जाट और बलराम (37) पुत्र पूरणमल योगी सवार थे। जो सीकर जिले के थाना थोई क्षेत्र के गांव रामपुरा रहने वाले थे। बहरोड़ के मांढण में टाइल्स लगाने का काम देखकर वापस नारनौल की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कुंड (हरियाणा) में टक्कर हो गई। हादसे के बाद एक को नारनोल और दूसरे को रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार ड्राइवर फरार हो गए। मृतक के पिता की ओर से ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार ड्राइवर फरार हो गए। मृतक के पिता की ओर से ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

इस एक्सीडेंट का पूरा वीडियो हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसमें दिख रहा है कि बाइक सवार इंद्रा सिंह और बलराम रॉन्ग साइड से आ रहा था। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार हाईवे पर रॉन्ग साइड से आता हुआ दिखाई दे रहा है। जो डिवाइडर के पास चल रहा था। सामने से कार को आते हुए देखकर साइड में लेने का प्रयास करता है, तभी कार सवार भी बाइक सवार को बचाने की कोशिश में कार को साइड में लेता है, इसी दौरान दोनों की भिड़ंत हो गई।

कार सवार हरियाणा के बताए जा रहे हैं। हरियाणा पुलिस के अनुसार हादसे से ऐसा लग रहा है कि कार ड्राइवर भी घायल हुए हैं। हालांकि अभी तक ड्राइवर के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

कार सवार हरियाणा के बताए जा रहे हैं। हरियाणा पुलिस के अनुसार हादसे से ऐसा लग रहा है कि कार ड्राइवर भी घायल हुए हैं। हालांकि अभी तक ड्राइवर के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस ने बताया कि हादसे से ऐसा लग रहा है कि हादसे में ब्रेजा कार सवार भी घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। ब्रेजा कार के आगे का हिस्सा कबाड़ में तब्दील हो गया। हरियाणा के कुंड चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर शीशराम ने बताया कि मृतक बलराम के पिता पूरणमल योगी ने कार ड्राइवर के खिलाफ चौकी इंचार्ज को रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि मृतक टाइल्स लगाने का काम करते थे। रेवाड़ी, नारनौल (हरियाणा) और मांढण (अलवर) में तीन जगह काम ले रखा है। शनिवार को साइट देखने के लिए मांढण आए थे। फोन किया था कि साइट देख ली है कल लेबर लेकर आ जाना। इसके बाद वापस नारनौल साइट पर लौट रहे थे।

Back to top button