मध्य प्रदेश

बावड़ी हादसे में 36 लोगों की मौत के बाद आयुक्त ने किया था सस्पेंड, अब निगम भवन अधिकारी बहाल…

इंदौर। निगम आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा नगरिया क्षेत्र में तकनीकी हमले के अभाव एवं किए गए अनुरोध में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए भवन अधिकारी प्रभात तिवारी को नए दायित्व के साथ जोन क्रमांक 6 और जोन क्रमांक 9 में भवन अधिकारी नियुक्त किया है।

बालेश्वर महादेव हादसे में 30 मार्च रामनवमी पर्व पर बावड़ी धसने से 36 लोगों की मौत हुई थी। मौत के बाद मजिस्ट्रेट जांच में प्रशांत तिवारी को दोषी ठहराया गया। निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने बहाली की जानकारी तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी को भी दी थी।

लेकिन कलेक्टर ने किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं ली। बालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी ने भवन अधिकारी को पत्र लिखकर बावड़ी के जर्जर होने का आगाह किया था, इसके बाद भी भवन अधिकारी ने कोई एक्शन नहीं लिया था।

मध्यप्रदेश के इंदौर में बहुचर्चित बावड़ी हादसे में नगर निगम के भवन अधिकारी प्रभात तिवारी को आयुक्त ने बहाल कर दिया है। तत्कालीन निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बावड़ी हादसे में दोषी बताकर भवन अधिकारी प्रभात तिवारी को सस्पेंड किया था।

Back to top button