Uncategorized

सदन से बाहर निकाले गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार, वेल में नारेबाजी; लोढ़ा पर एक्शन …

जयपुर। राजस्थान विस में सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार एवं विधायक संयम लोढ़ा को आज सदन से बाहर निकाल दिया गया। वेल में आकर नारेबाजी करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने यह कार्रवाई की। उन्होंने मार्शल बुलाकर संयम को सदन से बाहर निकालवा दिया।

संयम लोढ़ा शून्यकाल में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत सवाल उठा रहे थे। उन्होंने सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में निर्दोष व्यक्ति को हत्या के झूठे मामले में फंसाने में लिप्त दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही न होने का मुद्दा। साथ ही उन्होंने पीड़ित को मुआवजा दिलाने की भी मांग की। इस पर संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने गृह मंत्री की ओर से जवाब देते हुए कहाकि ​जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई से पहले जांच जरूरी है और सात दिन में जांच हो जाएगी।

धारीवाल जब जवाब दे रहे थे कि लोढ़ा ने बीच में खड़े होकर कहा कि सबको पता है कि वह व्यक्ति निर्दोष है, उसे झूठा फंसाया गया है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहाकि आप मंत्री का जवाब नहीं सुनना चाहते। सात दिन में जांच हो जाएगी, अब चर्चा खत्म हो गई। इसके बाद भी संयम लोढ़ा बोलते रहे और अध्यक्ष ने उन्हें बैठने के लिए कहा लेकिन उन्होंने बोलना जारी रखा। वह वेल आकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

इस पर अध्यक्ष ने कहाकि आपके हिसाब से सदन नहीं चलेगा। अगर नहीं माने तो सदन के बाहर कर दिए जाएंगे। इस पर भी लोढ़ा नहीं रुके तो अध्यक्ष ने मार्शल बुलाकर उन्हें बाहर निकाल दिया। इसके बाद डॉ. जोशी ने कहा कि इस तरह की बिल्कुल अनुमति नहीं दी जा सकती। सभी विधायकों से आग्रह है कि वे इस तरह का आचरण नहीं करें, जिससे उन्हें कोई कड़ा फैसला करना पड़े।

Back to top button