छत्तीसगढ़रायपुर

सुकमा – दंतेवाड़ा जिले की सीमा में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली कमांडर सहित 2 माओवादी ढेर ….

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-सुकमा जिले की सीमा पर एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों का भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। सर्चिंग करने पर दो महिला नक्सलियों का शव मिला है, जिसमें एक पेदारास एलओएस कमांडर व डीव्हीसी सुरक्षा दल की सदस्य के रूप में हुई है। मारे गए नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे हैं।

एसपी सिद्धार्थ ने बताया कि कटेकल्याण थाना के ग्राम जियाकोरथा, गोरली, मुथेली एवं दानीकोरथा क्षेत्र के जंगलों में बड़ी संख्या में माओवादियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। मंगलवार की सुबह दंतेवाड़ा डीआरजी, सुकमा डीआरजी, सीआरपीएफ 230वीं बटालियन एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया। लगभग साढ़े 11 बजे जवान ग्राम गोरली एवं मुथेली के मध्य जंगल में पहुची थी कि घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए।

एसपी सिद्धार्थ ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल द्वारा घटनास्थल गोरली-मुठेली जंगल की सर्चिंग करने पर 2 महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। महिला नक्सलियों की पहचान पेदारास एलओएस कमांडर मंजुला पुनेम एवं डीव्हीसी सुरक्षा दल की सदस्य मुचाकी गंगी के रूप में हुई है। घटनास्थल से 12 बोर की 2 रायफल, 1 देशी हथियार, विस्फोटक एवं नक्सलियों की कैम्पिंग सामग्री भी बरामद की गई है। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। जवानों द्वारा अभी इलाके में सर्चिंग की जा रही है।

Back to top button