छत्तीसगढ़

विश्व के इतिहास में किसी बड़े देश की अर्थव्यवस्था इतनी नहीं सुकड़ी जितनी भारत की, बजट राहत भरा नहीं: अमित जोगी

बिलासपुर। विश्व के इतिहास में किसी भी बड़े देश की अर्थव्यवस्था इतनी नहीं सिकुड़ी है जितनी महामारी के दौरान भारत की।ऐसे में नक़दी भुगतान और वित्तीय प्रोत्साहन के साथ-साथ एक नए क्रांतिकारी दृष्टिकोण की ज़रूरत है। बजट 2021 इन तीनों ज़रूरतों में से केवल एक की पूर्ति करता है।विनिर्माण और वित्तीय सेवा क्षेत्रों के लिए राजकोषीय प्रोत्साहन- जो कि देश के करोड़ों प्रवासी श्रमिकों, संविदा कर्मचारियों,किसानों और शिक्षित बेरोज़गारों की बजाय अमीर और शक्तिशाली की मदद करेंगे- के अलावा बजट में उन लोगों के लिए नक़दी राहत का कोई प्रावधान नहीं है जिन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है और न ही इसमें कोई ऐसा नया दृष्टिकोण नज़र आता है जो मानव संसाधन में पूँजीगत निवेश, राज्यों के लिए अधिक आर्थिक स्वायत्तता और वित्तीय लेनदेन में पूरी पारदर्शिता को बढ़ावा देता है। मैं उम्मीद करता हूँ कि भविष्य में इन पहलुओं पर भी ज़ोर दिया जाएगा।

Back to top button