छत्तीसगढ़बिलासपुर

डायरिया ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, रायपुर से आई टीम ने किया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण…

बिलासपुर। शहर में तेजी से फैल रहे डायरिया ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। जिसे लेकर रायपुर तक हड़कंप मच गया है। बुधवार को 24 नए मरीज मिलने के साथ ही अब डायरिया पीड़ितों की संख्या 200 के पार पहुंच गई। इनमें से 50 को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से ज्यादातर मरीजों को अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है।

शहर में तालापारा और तारबहार में डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। इस देखते हुए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने दोनों इलाकों में 328 घरों में सर्वे किया। जहां 24 नए मरीज मिले। इनमें 4 की हालत गंभीर बताया गया। तब एक मरीज को सिम्स व तीन मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि, बाकि के मरीजों को दवाईयां देकर घर में रहने की सलाह दी गई। इस दौरान मितानित और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने तालापारा में 218 और तारबाहर में 110 घरों में जाकर जांच की। राहत की बात यह है कि अब डायरिया पीड़ितों मरीजों के हालत में सुधार हो रहा है। यही वजह है कि अस्पताल में मरीज पुराने मरीजों की छुट्‌टी कर दी गई है।

इधर, डायरिया फैलने की खबर से राजधानी रायपुर से स्टेट की टीम गुरुवार की सुबह बिलासपुर पहुंची। महामारी नियंत्रण के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा व उनकी टीम ने तारबाहर व तालापारा क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निचली बस्तियों में पानी के सप्लाई, पाइप लाइन को देखा। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में डायरिया फैली है, वहां का निरीक्षण किया गया है। अभी स्थिति नियंत्रण में है और मरीजों के स्वस्थ्य होने की भी जानकारी दी गई है। जांच के दौरान उल्टी-दस्त को रोकने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए हैं।

इस दौरान महामारी नियंत्रण के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मिश्रा के नगर निगम कमिश्नर अजय शंकर त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद उन्होंने सिम्स में डीन डॉ. केके सहारे के साथ ही सीएमएचओ व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। दोपहर में शुरू हुई बैठक चल रही थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान महामारी नियंत्रण को लेकर चर्चा की जा रही है।

Back to top button