छत्तीसगढ़

कलेक्टर किरण कौशल ने कहा- जीरो शॉर्टेज की परंपरा कायम रखते हुए जिले में होगी धान की खरीदी

किरण कौशल, कलेक्टर

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । कोरबा जिले में आगामी 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदने की तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही है। पिछले छह वर्षों की परंपरा को कायम रखते हुए जिले में इस वर्ष भी जीरो शॉर्टेज पर धान खरीदी के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां खरीदी शुरू होने के पहले ही पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राज्य सहकारी विपणन संघ, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और लैम्पस के प्रबंधकों सहित खाद्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने धान खरीदी के लिए किसानों को खरीदी केन्द्रों पर सभी संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैठक में पंजीकृत वास्तविक किसानों से ही धान खरीदने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने अनाधिकृत रूप से धान बेचने के लिए आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल जिला प्रशासन को देने के भी निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ऐसे अवैध रूप से बेचने की कोशिश करने वाले धान को जिला प्रशासन द्वारा जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी और संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारी ऐसे किसी भी अवैध एवं अनाधिकृत धान बेचने के मामले की सूचना बिना किसी दबाव के सीधे अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल को दे सकते हैं। कलेक्टर ने धान खरीदी में लगे समिति प्रबंधकों और कर्मचारियों से भी ऐसी अवैध खरीदी नहीं करने की अपील की।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान का क्रय मूल्य प्रदर्शित करने वाले बैनर अवश्य ही लगाए जाए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सहित बिजली की व्यवस्था करने के भी निर्देश बैठक में दिए। कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों पर निर्मित चबूतरों पर ही सुरक्षित रूप से धान के बोरे रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने धान खरीदी केन्द्रों में जल निकासी की व्यवस्था और खरीदे गए धान को आकस्मिक बारिश से बचाने के लिए तालपत्री-केप कव्हर की भी पहले से ही व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी धान खरीदी केन्द्रों में नापतौल के लिए कांटाबाट को संबंधित विभाग द्वारा जांच कराकर प्रमाणित कराने और सही तौल करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। धान रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में अच्छे बारदानों की भी समय रहते व्यवस्था कर लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने धान खरीदी के समय किसानों से खरीदी जाने वाली धान की मात्रा को अनिवार्य रूप से उनकी ऋण पुस्तिका में इन्द्राज करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने धान में नमी की जांच के लिए सभी खरीदी केन्द्रों में आर्द्रतामापी यंत्रों की व्यवस्था करने और उनका कैलीब्रेसन खरीदी शुरू होने के पहले करा लेने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होनें सभी धान खरीदी केन्द्रों में कम्प्यूटर, प्रिंटर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर आदि संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश भी बैठक में दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button