मध्य प्रदेश

वरिष्ठ पत्रकार अवनीश जैन का निधन, लीवर की बीमारी से थे पीड़ित, इंदौर में ली अंतिम सांस

इंदौर। समाचार पत्र ‘दैनिक भास्कर’ के राष्ट्रीय राजनीतिक संपादक अवनीश जैन का इंदौर में लीवर संबंधी बीमारी के कारण गुरुवार रात को निधन हो गया। श्री जैन (54 वर्ष) ने शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। ‘लीवर सिरोसिस’ की बीमारी से जूझ रहे जैन पिछले दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती रहे और उन्हें बुधवार को ही एयर एम्बुलेंस से इंदौर लाकर स्थानीय अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया था।

इंदौर के अस्पताल में अवनीश जैन को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। जैन के शोक संतप्त परिवार में उनकी पत्नी संगीता और बेटा सिद्धांत हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित अन्य लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार अवनीश जैन के असामयिक निधन पर दुख जताया है। दिल्ली में ‘दैनिक भास्कर’ के नेशनल पॉलिटिकल एडिटर का पद संभालने के पहले अवनीश जैन भास्कर में स्टेट एडिटर के तौर पर तैनात थे। जैन ने 1991 में ‘आईआईएमसी‘ से पत्रकारिता पढ़ाई की थी। अपने कॅॅरियर की शुरुआत उन्होंने 1992 में ‘राष्ट्रीय सहारा‘ से की। पत्रकारिता में करीब 30 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अवनीश जैन ने कई बड़ी घटनाओं को कवर किया और कई विदेश यात्राएं कीं।

Back to top button