नई दिल्ली

बिस्कुट चुराने पर 4 बच्चों का मुंडवाया सर, 15-15 सौ रुपये का लगाया जुर्माना …

नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के किशनगंज जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बैरबन्ना गांव में 10 रुपये का बिस्कुट चोरी करने के आरोप में चार नाबालिगों का सिर मुंडवा दिया गया।

मंगलवार को इस तरह का वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। किशनगंज चाईल्ड लाइन ने दिघलबैंक थाना में बच्चों के प्रति किये गए अमानवीय व्यवहार की जांच की मांग की है।

वायरल वीडियो के मुताबिक, दिघलबैंक के बैरबन्ना गांव में 10 रुपये के बिस्कुट की चोरी के आरोप में पकड़े गए चार नाबालिग बच्चों पर स्थानीय स्तर पर पंचायती की गयी।

पंचायत की ओर से फरमान जारी किया गया कि बच्चों का आधा सिर मुंडन कराते हुए उन सभी से थूक भी चटवाया जाए। इसके अलावा सभी पर 15-15 सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया जाय। इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया। घटना के दो दिन बाद मंगलवार को वीडियो वायरल हो गया। गांव के लोग कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मंगलवार को दिघलबैंक थाना कि पुलिस ने भी बैरबन्ना गांव पहुंचकर वायरल वीडियो की वास्तविकता को जानने का प्रयास किया।

Back to top button