लखनऊ/उत्तरप्रदेशदेशनई दिल्ली

सपा नेता रामगोपाल यादव ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल, कहा- रात 10 बजे कौन सा मेडिकल होता है, किसी एक धर्म के लोगों को मारना अच्छी बात नहीं…

लखनऊ. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि अतीक की हत्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि अतीक का लड़का मार दिया गया. कोई एनकाउंटर नहीं, सब फर्जी एनकाउंटर किया गया है.

रामगोपाल यादव ने कहा कि अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में स्वयं रिट दायर की थी. यह हत्या जानबूझकर की हुई है. रामगोपाल यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. किसी एक धर्म के लोगों को मारना अच्छी बात नहीं.

रामगोपाल यादव ने पुलिस पर सवाल खड़े किए कि रात 10 बजे कौन सा मेडिकल होता है? उन्होंने कहा जब इतना सेंसिटिव मामला था तब सुरक्षा व्यवस्था कम क्यों की गई. उन्होंने कहा आज तक यूपी में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. पहले राजशाही में ऐसा होता था.

Back to top button