नई दिल्ली

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए डॉ. रीता के नेतृत्व में एनएसएस चंन्दौसी ने चलाया जागरूकता अभियान…

नई दिल्ली। एन के बी एम जी कॉलेज चन्दौसी की राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी डॉ. रीता के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं ने संचारी रोग मलेरिया ,डेंगू व तेजी से फैल रहे वायरल फीवर , कोविड की तीसरी लहर के संक्रमण से सुरक्षा के लिये पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाया ।

 

स्वास्थ्य विभाग के जनपद स्तरीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं मीनू कश्यप,  पूजा ठाकुर, हिमांशी शर्मा , कोपल शर्मा व मोनिका ने इस अभियान के प्रथम दिन से ही स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कोविड टीकाकरण कैम्प व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनके कार्य में सहयोग किया । अभियान के द्वितीय व तृतीय दिवस स्वयंसेविकाओं कु. अंजली,अन्नू सिंह , सलौनी,हिमांशी , मीनू , पूजा ,शोभा , शालू नागर आदि ने पोस्टर पर मलेरिया , डेंगू , वायरल फीवर आदि से बचाव के उपाय चित्रित कर अपने आस – पास की गली – मोहल्ले अशोक नगर , सम्भल गेट , घटिया गेट, महाविद्यालय की छात्राओं के बीच जागरुकता अभियान चलाया । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्व विद्यालय , बरेली  के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह,  प्राचार्या डॉ अर्चना कुमारी , विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ दानिश सुहैल , यूनीसेफ से रोहित कुमार सिंह , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सम्भल के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ने जनपद के सभी महाविद्यालयों के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं के स्वास्थय व स्वच्छता के प्रति किये जा रहे जागरुकता कार्यक्रमों की सराहना  की ।

Back to top button