मध्य प्रदेश

बालिका गृह से लापता हुई 26 बच्चियों को आसपास के इलाकों से किया बरामद

भोपाल.
भोपाल के बालिका गृह से कई बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी। ऐसे में बालगृह से लापता 26 बच्चियां मिल गई है, भोपाल और आसपास के क्षेत्र से इन्हें बरामद किया है।

आसपास के इलाकों से लापता बच्चियों को किया बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी 26 बच्चियों को आसपास के इलाकों से बरामद किया गया है। भोपाल के आदमपुर छावनी हरिपुरा में 10, अयोध्या बस्ती- 13 और नगर क्रेशर एरिया 2, रायसेन से 1 बच्ची बरामद की गई है। वही कलेक्टर और एसपी ने हॉस्टल का दौरा किया।

कैसे सामने आया मामला
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने परवलिया में संचालित आंचल बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने रिजस्टर चेक किया। रजिस्टर में कुल 68 बच्चियों की एंट्री की गई थी लेकिन जांच के दौरान 26 बच्चियां हॉस्टल से गायब हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय बाल आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था।

दरअसल राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को पत्र लिखकर उन्हें बच्चियों के गायब होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि राजधानी भोपाल के अवैध संचालित आंचल बालगृह के निरीक्षण के दौरान उन्हें अनियमितताएं मिली हैं। इस बालगृह में 68 बच्चियां दर्ज थीं, जिनमें से मौके पर 41 ही मिली हैं। बालगृह ना तो पंजीकृत है और न ही मान्यता प्राप्त।

उन्होंने पत्र में कहा था कि, सभी बच्चियां बाल कल्याण समिति के आदेश के बिना यहां रह रहीं थीं। ये सभी सड़कों पर रहने वाली बच्चियां थीं, जिन्हें बिना समिति को बताए हुए यहां ले आया गया था। कानूनगो ने मुख्य सचिव से इस संबंध में सात दिन के अंदर कार्रवाई करते हुए आयोग को इस बारे में जानकारी देने को कहा है।

Back to top button