मध्य प्रदेश

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, आपत्तिजनक नारे लगाने का वीडियो आया सामने …

भोपाल। ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस मुस्लिम समाजजन द्वारा रविवार को उत्साह से निकाला गया। शहर के अलग-अलग मुस्लिम क्षेत्रों से जुलूस लेकर मजहबी नारे लगाते हुए युवा इमलीपुरा पहुंचे। यहां इमलीपुरा चौराहे से शहर काजी सैय्यद निसार अली के नेतृत्व में ईद का मुख्य जुलूस निकाला गया। बड़ाबम चौराहे से आगे निकलते ही जैन फोटोकापी की दुकान के सामने जुलूस में शामिल युवकों ने नारे लगाना शुरू किए। मजहबी नारे लगा रहे युवक अचानक भड़काऊ नारे लगाने लगे। गुस्ताख-ए-नबी की यही सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा के नारे लगाए।

युवकों द्वारा लगाए जा रहे नारे का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। करीब 52 सेकंड के इस वीडियो में मुस्लिम समाज के युवक भड़काऊ नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। नारे लगाते हुए युवकों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर देखा जा रहा है। हालांकि, देहली बुलेटिन इसकी पुष्टि नहीं करता है। महादेवगढ़ संरक्षक हिंदू नेता अशोक पालीवाल ने बताया कि इस प्रकार के जुलूसों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। शहर में तीन बार से जुलूस के दौरान भगवान श्रीराम को अपशब्द कहे गए। सर तन से जुदा के नारे लगाए गए। इस तरह के नारे लगाकर हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना और हिंदू समाज को डर का माहौल बनाने का प्रयास निरंतर जारी है। इसलिए ऐसे जुलूसों पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

शहर में इससे पहले भी आपत्तिजनक नारे लगाए जा चुके हैं। कहारवाड़ी में भगवान श्रीराम को अपशब्द कहते हुए नारे लगे थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी। इसके बाद जलेबी चौक में मोहर्रम पर ताजियों के जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगाए गए थे। इस मामले में केस दर्ज किया गया था। इसके साथ ही यहां पर हिंदू नेता अशोक पालीवाल का नाम लेकर सर तन से जुदा के नारे लगाने का भी मामला सामने आया था। इसकी अशोक पालीवाल और उनके समर्थकों ने कोतवाली थाने में शिकायत की थी। इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।

खंडवा एसपी विवेक सिंह ने इस संबंध में बताया, नारे लगाते हुए एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ आपत्तिजनक नारे लगाए गए हैं तो इसकी जांच की जाएगी। जांच के पश्चात संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Back to top button