मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए

अनेक जन-प्रतिनिधियों ने भी की शिरकत, अटल जी के योगदान का किया स्मरण

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को शौर्य स्मारक चौराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान का स्मरण किया। अटल जी को आदरांजलि देने के लिए अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अटल जी राष्ट्रवादी चिंतक, सफल प्रशासक, लेखक, देशभक्त और संवेदनशील समाजसेवी भी थे। प्रदेश में अटलजी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है। ग्वालियर में उनके जन्म-दिवस पर गौरव दिवस मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्वालियर में ऐसा स्मारक बनाया जाएगा जो प्रेरणा देने कार्य करेगा। अटल जी के आदर्शों के अनुरूप और प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में वैभवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अटल जी की लिखी कविता-गीत नया गाता हूँ….. का उल्लेख करते हुए उनका स्मरण किया। अटल जी की जयंती पर हुए कार्यक्रम में सांसद वी.डी. शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सुमित पचौरी, लिली अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Back to top button