छत्तीसगढ़

जोन क्रमांक 5 की टीम ने की कार्रवाई

   
रायपुर

जोन क्रमांक 5 की टीम ने डंगनिया, डीडी नगर, लाखेनगर, पुरानी बस्ती आदि बाजार क्षेत्रों में प्राप्त जनशिकायतों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने विभिन्न 14 दुकानों की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गंदगी और सड़क पर यातायात बाधित करते पाए जाने पर उनसे 10600 रुपये का जुमार्ना वसूला गया।

जोन 5 जोन कमिश्नर ने सम्बंधित 14 दुकानों के संचालकों को सफाई व्यवस्था तत्काल सुधारने एवं भविष्य में सड़क यातायात बाधित नहीं किये जाने के निर्देश देते हुए भविष्य के लिये पुनरावृत्ति होने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी एवं गन्दगी पाये जाने एवं सड़क यातायात बाधित किया जाना पाये जाने पर सम्बंधित 14 दुकानदारों से कुल 10600 रुपए का जुमार्ना वसूला. इस प्रकार सफाई एवं सड़क यातायात बाधा से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 के स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निवेश विभाग के माध्यम से किया गया।

Back to top button