छत्तीसगढ़

ट्रैक्टर पलटने से युवक नीचे दबा, जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकालकर ले जाया गया अस्पताल, डाक्टर ने किया मृत घोषित…

रायपुर। आज दोपहर करीब 2 बजे ग्राम सिंगारभाटा के डूमराही खार में ट्रैक्टर से खेतों की जुताई (मताई) का काम चल रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर का वास्तविक चालक ट्रैक्टर को खेत में ही छोड़कर खेत में मौजूद अन्य लोगों के साथ मेड़ पर खाना खाने बैठ गया. इस बीच मृतक राजू साहू पिता परसराम साहू (28 वर्ष) निवासी ग्राम सिंगारभांठा, ट्रैक्टर को चलाने लगा.

अभनपुर क्षेत्र के ग्राम सिंगारभाटा में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चला रहे युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकालकर तत्काल अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अचानक ट्रैक्टर खेत के गड्ढे में चला गया और पलट गया. हादसे के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण इकट्ठा हुए, जिन्होंने ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को बाहर निकालने की कड़ी मशक्कत की, लेकिन नाकामयाब रहे. इसके बाद जेसीबी मशीन की सहायता से युवक को निकाला गया. अभनपुर पुलिस इस मामले में आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Back to top button