छत्तीसगढ़रायपुर

गौठानों में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार, भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग, एक रुपए का नहीं हुआ भ्रष्टाचार, मोदी सरकार ने की है तारीफ, कांग्रेस का पलटवार…

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, वरिष्ठ नेता केदार गुप्ता ने गौठान के मुद्दे पर प्रेस वार्ता की. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि बीजेपी ने 20 मई से चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान चलाया है, जिसमें लगभग 4 हज़ार गौठानों का निरीक्षण किया गया. राज्य सरकार ने 1300 करोड़ रूपए का घोटाले किया है.

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर गौठानों के नाम पर 1300 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है. घोटाले की जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की गई है, जिससे गौठानों का दुरुपयोग करने वालों को सजा मिल सके. भाजपा के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए झूठ परोसने का आरोप लगाया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गौठान से गाय गायब है, ताला लटका हुआ है. ग्राम पंचायत, सरपंचों को कर्ज में डुबाने का काम सरकार ने किया है. ग्रामीण विकास के लिए आई राशि को दबावपूर्वक गौठानो में लगवाया गया. गौठनों से गाय, बकरी, मुर्गी सब गायब हैं. उन्होंने कहा कि जब हम निरीक्षण करने पहुंचे तो हमारे साथ हिंसा और गुंडागर्दी की गई.

अरुण साव ने कहा कि सरकार वर्मी कम्पोस्ट प्रति एकड़ देने का काम जबरदस्ती कर रही है, इसे लेकर किसानों में नाराजगी व आक्रोश है. यह सारे घोटाले सरकार के नीयत व नीति को बताते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार रोका-छेका अभियान चलाती है. लेकिन आज गाय गौठान में नहीं, सड़कों पर नजर आती हैं. सरकार की सारी योजनाएं पूरी तरीके से फेल है.

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस संचार अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव झूठ परोस रहे हैं. गौठान के नाम पर 13 सौ करोड़ के घोटाला का आरोप झूठा है. गौठान निर्माण एक रुपया का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. केंद्र और भाजपा शासित राज्य की सरकारों ने योजना की तारीफ की है. नीति आयोग ने गौठान योजना की तारीफ की है. रमन सरकार में 1677 करोड़ का गौशाला घोटाला, 1500 करोड़ चारा घोटाला हुआ. 1000 एकड़ सरकारी जमीन गौशाला के नाम पर हड़प ली. अरुण साव अगर जांच चाहते हैं, तो केंद्र सरकार से मांग कर सीबीआई जांच करा लें.

Back to top button