छत्तीसगढ़

बस्तर में योगी ने ली चुनावी सभा, कहा – प्रदेश सरकार ने किया केंद्र के पैसों का बंदरबाट, हमारी सरकार बनने पर छत्तीसगढियों को राम के कराएंगे दर्शन….

जगदलपुर. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आज दूसरे दिन भी छत्तीसगढ़ में भाजपा का प्रचार कर रहे. उन्होंने बस्तर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मनीराम कश्यप को जीताने की अपील की. योगी ने भाजपा नेता की हत्या पर श्रद्धांजिल देते हुए कहा, जिन्होंने ये करतूत की है उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

योगी ने कहा, पार्टी हर वर्ग के पास सुविधा पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास करती है. स्वर्गीय बलिराम कश्यप के की व्यवस्था को आगे बढ़ने का काम दिनेश कश्यप कर रहे हैं, मैं स्वर्गीय बलिराम कश्यप को श्रद्धांजलि देता हूं. इन्ही आदिवासी के बल पर नक्सलवाद का खात्मा होगा, धर्मांतरण पर भी लगाम लगेगा. भगवान राम ने भी अपने वनवास काल में इस स्थान को चुना था, इन्ही वनवासियों के साथ श्रीराम ने समय बिताया था. श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. छत्तीसगढ़ में अगर सरकार बनेगी तो यहां के बंधुओं को भी श्रीराम मंदिर का दर्शन करने ले जाएंगे.

सीएम योगी ने कहा, भाजपा गरीबों के लिए 16 लाख मकान छत्तीसगढ़ को दिए थे, लेकिन प्रदेश ने इस पैसे का बंदरबाट कर दिए. भाजपा अगर आएगी तो गरीबों को मकान देगी, 18 लाख गरीब परिवार लखपति बनेंगे, सभी को मकान मिलेगा. स्वच्छ पानी से व्यक्ति स्वस्थ रहे सके इसलिए मोदी ने हर घर नल देने का पैसा दिया था, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका पैसा भी बंदरबांट कर दिया, केंद्र पैसा देती है लेकिन प्रदेश डकर जाती है.

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ये प्रदेश गरीबों का हक हड़प ले रही है. प्रदेश संसाधनों पर डकैती कर रही है. यहां कोयला घोटाला हो रहा है. युवाओं के नौकरी में घोटाला हो रहा है. बिहार में चारा घोटाला यहां गोबर में 13 सौ करोड़ खा गई. डीएमएफ के पैसे को भी प्रदेश डकार गई. अगर भाजपा की सरकार आई तो सबका जांच होगा. अगर भाजपा की सरकार आती है तो इनकी छाती पर यूपी का बुल्डोजर दौड़ेगी. यही बौखलाहट है कि रतन दुबे की हत्या नक्सलियों ने की है. ये लव जिहाद के नाम से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करेंगे, ये स्वीकार नहीं होगा. प्रदेश सरकार धर्मांतरण काे संरक्षण दे रही. श्रीराम को विरासत से दूर करने की साजिश चल रही है. माई दंतेश्वरी को विरासत से दूर करने का साजिश है.

योगी ने कहा, छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया था, ताकि यहां का विकास हो सके, लेकिन उस संकल्प को प्रदेश ने तार-तार किया है. यही वजह है कि हम आपके पास आए हैं ये कहने कि उत्तरप्रदेश की तर्ज पर डबल इंजन की सरकार के साथ काम कर मां दंतेश्वरी की पावन धरा को बनाना है. अब नई सहिबो बदल के रहिबो, तैयारी पूरी है भाजपा जरूरी है. मनीराम कश्यप एक सामान्य कार्यकता है, उनको जीताना है.

Back to top button