राजस्थान

बढ़ी राजस्थान में सर्दी, अभी और गिरेगा पारा, सीकर, जयपुर, कोटा, उदयपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से नीचे ….

जयपुर। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक सर्दी का ये दौर आगे ऐसे ही जारी रहेगा। दिन और रात के तापमान में कई शहरों में दो डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट देखने को मिल सकती है। क्योंकि उत्तर भारत में अभी मौसम बिल्कुल शुष्क बना हुआ है। वहां से लगातार बफीर्ली हवा मैदानी इलाकों में की तरफ आ रही है।

राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। रात के बाद अब दिन में भी तापमान कम होने लगा है। उदयपुर, गंगानगर, अजमेर, अलवर में दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। इस कारण शहरों में अब दिन में सूरज की गर्मी हल्की पड़ने लग गई। इसके कारण जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री से नीचे आ गया है।

मौसम केन्द्र जयपुर से जारी पिछले 3 दिन की रिपोर्ट देखें तो राज्य में किसी भी जगह अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को नहीं छुआ है। बाड़मेर, फलौदी जैसे गर्म इलाकों में भी दिन में पारा 29 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। गंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, धौलपुर और अलवर में तो कल दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा। जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में दिन में हल्की सर्द हवाएं चलने लोगों को दिन में भी भरी धूप में भी हल्की सर्दी का अहसास होने लग गया है।

दिन और रात में तेज सर्दी पड़ने का असर लोगों की दिनचर्या पर भी दिखने लगा है। छोटे शहरों में अब शाम 7 बजे से ही बाजारों में सन्नाटा रहने लगा है। खुले इलाकों में रहने वाले लोग अब सूरज ढलने के साथ ही अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करने लगे है।

राजस्थान में आज मौसम की स्थिति देखे तो बीकानेर, चूरू, अलवर, फतेहपुर, करौली, कोटा में रात में ठंड का असर और बढ़ गया। बीकानेर में पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 8.6 पर दर्ज हुआ, जो इस सीजन में बीकानेर शहर का सबसे कम तापमान रहा। इससे पहले 30 नवंबर को बीकानेर में पारा 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। बीकानेर के अलावा आज नागौर जिले में भी सीजन की सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोटा में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 10.6 पर दर्ज हुआ। इधर उत्तरी भारत में सर्द हवाओं का फ्लो बढ़ने से रात में लोगों को अब हल्की शीतलहर भी सताने लगी है।

इधर दो दिन लगातार पारा शून्य में रहने के बाद आज माउंट आबू के लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। आज यहां रात का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे पहले कल आबू में पारा शून्य पर दर्ज होने से बर्फ जमी थी। माउंट आबू के अलावा सीकर के फतेहपुर में भी न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। सीजन में ये दूसरा टाइम है जब फतेहपुर में पारा 2 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंचा।

Back to top button