राजस्थान

राम मंदिर की स्थापना भारतीय संस्कृति में नया आयाम स्थापित करेगी

अजमेर.

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन सर्वधर्म मैत्री संघ के पदाधिकारी ने अजमेर के वैशाली नगर स्थित सर्वधर्म मंदिर में दीपक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में सभी संप्रदायों के लोगों ने भगवान राम की ध्वजा लेकर मंदिर की परिक्रमा की।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलाल की मूर्ति की स्थापना भारतीय संस्कृति में नया आयाम स्थापित करेगा। पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया प्रभु भगवान राम के जयकारों से गूंज रहा है। इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय से मोहम्मद खान भाई और ईसाई समाज से फादर कॉस्मो शेखावत ने धर्म ध्वजा लेकर परिक्रमा की। साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में सिस्टर अनुषा, बुद्धिस्ट ज्योतियाना, मातादिन शर्मा, सुरेश शर्मा, विजेंद्र अग्रवाल, भागचंदानी और सूरज भाई समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button