राजस्थान

किसके सिर सजेगा राजस्थान के सीएम का ताज, कवायद हुई तेज … दिल्ली बुलाए गए कई नेता, सबसे पहले बालकनाथ को बुलावा….

जयपुर। भाजपा में मुख्यमंत्री की रेस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, तिजारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए बाबा बालकनाथ, विद्याधर नगर से जीतीं राजसमंद सांसद दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, ओम माथुर, सुनील बंसल और पूर्व संगठन महामंत्री प्रकाशचंद गुप्ता का नाम शामिल है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जीत के बाद भाजपा में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कवायद तेज हो गई। भाजपा आलाकमान ने राजस्थान से कई बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया है। जानकारी के अनुसार सबसे पहले बुलावा अलवर के तिजारा विधायक व सासंद बाबा बालकनाथ को बुलाया गया।

खबर आ रही है कि गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा मिलने पहुंचे है, जहां विधायक मंडल की बैठक और नेताओं चुनने के लिए पर्यवेक्षकों के नामों पर चर्चा जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा दो डिप्टी सीएम बनाने की राह पर चल सकती है। ऐसे में डिप्टी सीएम कौन -कौन होगा, इसको लेकर भी अटकलों का दौर जारी है।

Back to top button