मध्य प्रदेश

सीएम को लेकर हलचल तेजः जीत के बाद बड़े नेताओं से मुलाकात का दौर जारी, प्रहलाद पटेल शाह और नड्डा से मिले

इंदौर। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मध्यप्रदेश में सीएम पद को लेकर सियासी रस्साकसी तेज हो गई है। बीजेपी के अलावा जनता भी अब सीएम के चेहरे शिवराज को छोड् और दूसरे नामों को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए गए हैं। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मध्यप्रदेश के नेताओं के दिल्ली के बड़े नेताओं से मुलाकात का दौर जारी है।

इसी कड़ी में प्रदेश के दिग्गज नेता केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और प्रदेश की राजनीतिक हालातों से अवगत कराया। दिल्ली में पार्टी के दोनों दिग्गजों से मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चा भी गर्म है। अब उनके नाम की चर्चा सीएम पद की रेस में शामिल हो गया है। सीएम शिवराज का चेहरा यदि बदला जाता है तो सीएम पद के एक दावेदार प्रहलाद पटेल भी हो सकते हैं।

Back to top button