छत्तीसगढ़

जहां मनाया जाता है गांव का जन्मोत्सव, यहां पर सम्मानित हुईं स्कूल की शिक्षिका प्रज्ञा सिंह, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे मुख्य अतिथि

प्रतिवर्ष 11 फरवरी को मनाया जाता है आदर्श ग्राम जन्मोत्सव

दुर्ग। पूरे विश्व में हनोदा ही एक ऐसा गांव है जिसका हर वर्ष 11 फरवरी को जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन पूरे गाँव को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। साफ-सफाई की जाती है। गाँव के प्रतिभावान विद्यार्थियों और बुजुर्गों को सम्मानित किया जाता है। आदर्श ग्राम जन्मोत्सव पर मुझे ग्राम गौरव सम्मान प्राप्त हुआ। मेरी तरफ से बुजुर्गों के सम्मान के लिए 20 शाल और श्रीफल एक छोटी सी आहुति है इस पुण्य यज्ञ में।

इस कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हनौदा की शिक्षिका प्रज्ञा सिंह को सम्मानित किया गया। आज से 6 वर्ष पहले गायत्री मंत्र के साथ विधि विधान से हवन पूजन कर पौघरोपण किया गया था और उन पौधों को गाँव वासी अपने बच्चों की तरह देखभाल करते हैं। ये पौधे अब बड़े होकर वृक्ष बन गए हैं और हर वर्ष अपने वृक्ष रूपी बच्चों का जन्मदिन पूरा गाँव मनाता है। आज ये सम्मान पाकर अपने आप को बहुत गौरान्वित महसूस कर रही हूं क्यूंकि ये सम्मान सिर्फ हनोदा जिनकी जन्मभूमि है, उनको दिया जाता है लेकिन आज मेरी कर्मभूमि हनोदा में सम्मानित होना ही गौरान्वित करने वाला पल हैl

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे। कार्यक्रम में सरपंच तेजराम चंदेल सहित गांव के टीकम सिंह चंद्राकर, देवी प्रसाद साहू, राजकुमार साहू सहित युवा टीम के गीतांजलि, तृप्ति, दामिनी, डामिन, प्रकाश, रूप राम, हर्तिका, अंजलि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

साथ ही 40 युवाओं के संगठन प्रज्ञा युवा संगठन से जुड़ने का भी अवसर प्राप्त हुआ। हम सब मिलकर गाँव के हित में लगातार नवाचार कर रहे हैं और आशा है कि जल्द ही हनोदा भी ओडीएफ गाँव बनेगा। जिसके लिए प्रज्ञा युवा संगठन अग्रसर हैl

Back to top button