छत्तीसगढ़

मिनीमाता के नाम से होगा जांजगीर का मेडिकल कॉलेज, ‘भरोसे का सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा एलान …

जांजगीर। भरोसे के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार की सरकार थी. आंख मे दवा डालने से आंख फुट जाती थी. गर्भाशय ख़राब हो जाते थे, किसानों की धान बेचने के लिए बारदाना नहीं मिलता था. भाजपा वाले झूठ बोलते हैं, डबल इंजन की सरकार थी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में जांजगीर में आयोजित ‘भरोसे के सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज के नाम मिनी माता के नाम पर होने की घोषणा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे पर छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन कराने के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि मोदी और रमन सिंह ने धान की कीमत केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने का झूठ बोलते हैं. लबरा की सरकार थी, हमारी सरकार बनने के बाद राहुल गांधी के किए गए वायदे की सबसे पहले पूरा किया. हमारी सरकार किसानों को चार किस्त में राजीव न्याय योजना की राशि देती है. बीजेपी ने चावल में कमीशन खाया, शौचालय का कमीशन खाया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जनता को अधिकार संपन्न बनाने का काम कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम बनाने का काम गांव-गांव में शुरू होगा. सभी समाज के लिए सरकार ने भवन बनाने के जमीन और राशि दी. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल में 15 सीट में सिमट गई है. ईडी-आईटी का सहारा ले रहे हैं. ईडी-आईटी हमारे लोगों को परेशान कर सकती है, लेकिन वोट नहीं दिला सकती. हमारी जनता कांग्रेस को जीत दिलाएगी.

भूपेश बघेल ने कहा कि खड़गे जी रेल मंत्री भी रह चुके हैं. यहां जितनी भी ट्रेन सेवा थी, सब बंद हो गई, बहुत तकलीफ है. लेकिन डर भी लगता है कि जितने हवाईअड्डे थे, रंग-रोगन होने के बाद सब बिक गए. अब स्टेशनों की रंग-रोगन देखते हुए डर लगता है कि कहीं यह भी बचेगा की नहीं, इन्हें भी तो नहीं बेच दिया जाएगा.

मल्लिकार्जुन खड़गे को छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले राष्ट्रीय अधिवेशन बड़े-बड़े प्रदेशों में हुआ करते थे. खड़गे जी अध्यक्ष बने और छत्तीसगढ़ जैसे छोटे प्रदेश में तीन दिन राष्ट्रीय अधिवेशन कराया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हर वर्ग के किसान, मजदूर, महिला, गरीब, नौजवान, व्यापारी सबका भरोसा कायम रखा है, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नगर सैनिक, पुलिस, ओपीएस हमने लागू किया, 27 प्रतिशत डीए बढ़ाया. पंच, सरपंच, पार्षद, सबका मानदेय बढ़ाया, कोई वर्ग ऐसा नहीं था, जिसे छोड़ा हो. किसान, मजदूर हमेशा सरकार साथ खड़ी रहे हैं. जनता ने भरोसा जताया है.

Back to top button