छत्तीसगढ़बिलासपुर

शिशु संरक्षण पखवाड़ा 28 से, प्रत्येक मंगलवार-शुक्रवार को दी जाएगी विटामिन ए व आयरन की खुराक…

बिलासपुर। जिले में शिशु संरक्षण पखवाड़े का शुभारंभ 28 फरवरी से किया जा रहा है। शिशु संरक्षण पखवाड़ा जिले के सभी विकासखंड में एक साथ संचालित होगा। इसके लिए सभी सेक्टर पर्यवेक्षक, सभी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसमें छह माह से पांच साल तक के 90 हजार से ज्यादा बच्चों को विटामिन ए की सिरप पिलाई जाएगी। वहीं 50 हजार से ज्यादा बच्चों को आयरन का सिरप वितरण किया जाएगा। इसी तरह शिशु संरक्षण पखवाड़े के दौरान ही प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों के लिए नियमित टीकाकरण भी आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में होने वाले रतौंधी रोग, एनीमिया, खून की कमी, कुपोषण को दूर कर स्वस्थ जीवन शैली पोषण आहार की जानकारी देना है। इस कार्यक्रम के तहत छह माह से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को आयरन सिरप दिया जाएगा। आयरन सिरप बच्चों में होने वाले आयरन की कमी को दूर करता है। इसे सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को एक एमएल बच्चों को पिलाना है।

ठीक इसी प्रकार नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए पिलाया जाएगा। विटामिन ए बच्चों में होने वाले रतौंधी रोग से बचाता है। सीएमएचओ डाक्टर अनिल श्रीवास्तव ने सभी नागरिकों से अपील की है कि छह माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को अपने निकटतम उप स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में ले जाकर शिशु संरक्षण माह का लाभ लें।

सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि मौजूदा स्थिति में टीकों का पर्याप्त स्टाक किया गया है। बच्चों के नियमित टीकाकरण के लिए सभी प्रकार के टीके मंगवाए गए है। ऐसे में नियमित टीकाकरण में किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं आएगी।

Back to top button