छत्तीसगढ़बिलासपुर

गांधी व शास्त्री जयंती पर अमोरा स्कूल में वर्चुअल सभा का आयोजन …

अमोरा अकलतरा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रा से यो इकाई शा उ मा शा अमोरा अकलतरा द्वारा वर्चुअल माध्यम एवम ऑफलाइन से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रातः स्मरण से प्रार्थना सभा की शुरुआत हुई।

इसके पश्चात सरस्वती वंदना गुरु महिमा, रघुपति राघव राजाराम, जय बोलो सत धर्मों की, सभी धर्मों की व्यक्तिगत प्रार्थनाएं, वी शैल ओव्हरकम, हर देश में तू, शांति पाठ के साथ प्रार्थना सभा का समापन हुआ। आशीष मिश्रा ने गांधीजी के प्ररेणास्रोत बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी को मिलकर गांधीजी के गरीबों व असहाय लोगों की मदद वाले विचारों को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि रा से यो के जरिए सामाजिक दायित्वों का निवर्हन होता है।

आशीष मिश्र ने कहा कि शा उ मा शा अमोरा अकलतरा जिला जांजगीर चाम्पा की रा से यो की टीम हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहती है। अमोरा के क्रियाकलापों की पहचान न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी है ने भी अपने विचार प्रकट किए। स्वागत उद्बोधन सरपंच अंजनी भानू, उपसरपंच श्रीमती सुधा नवल सिंह द्वारा दिया गया।

प्रार्थना सभा का संचालन कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव द्वारा किया गया। आभार सहयोगी शिक्षक रामकुमार कैवर्त ने व्यक्त किया। साधना, रोशनी, सत्यम, योगेश जगत, रोशन बर्मन, हिमांशु के द्वारा गांधीजी पर निबंध का वाचन किया, आलिया शेख व ज्योति दास, अविनाश, अमर करकेल, नागेश्वर, संगम के द्वारा गांधीजी पर चित्रकारी, ज्योति निर्मलकर, पल्लवी, तम्मन्ना, निधि, प्रीति, भावना चालसी, आरती निर्मलकर, रोशन बर्मन, हिमांचल सिंह, राजेश्वर, लक्की रात्रे, खगेश, इंद्रभूषण सत्यमदास, हर्ष, के द्वारा रस्साकस्सी, एवम लँगड़ी, दौड़, एवम योगासन जैसे खेलो में भागीदारी की।

Back to top button