Uncategorized

पंजाब नैशनल बैंक ने प्रारंभ किया ग्राम संपर्क अभियान : निधि भार्गव

नई दिल्ली । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, गुरुग्राम द्वारा 2 अक्तूबर को अपनी 12 ग्रामीण शाखाओं के माध्यम से ‘ग्राम संपर्क अभियान’ का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर बैंक के गुरुग्राम स्थित मण्डल कार्यालय की मण्डल प्रमुख श्रीमती निधि भार्गव ने बताया कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की मेरूदंड है और इस पर देश की 60% ग्रामीण आबादी आश्रित है। पंजाब नैशनल बैंक कृषकों के बीच अपनी विशिष्ट पहचान के लिए जाना जाता है। बैंक के इस ग्राम संपर्क अभियान का मूल उद्देश्य ग्राम सशक्तिकरण हेतु अपने संकल्प को प्रदर्शित करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अपनी सहभागिता को और अधिक सशक्त करना है।

ग्राम संपर्क अभियान मुख्यतः 4 बिंदुओं, डिजिटल, ऋण, सामाजिक सुरक्षा एवं वित्तीय साक्षरता पर केंद्रित है जिसके अंतर्गत बैंक द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यह अभियान मूल रूप से प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को पोषित करेगा। श्रीमती भार्गव ने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत गुरुग्राम जिले की 12 ग्रामीण शाखाओं के अंतर्गत प्रतिमाह विभिन्न ग्रामों में 2 शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान 2 अक्टूबर से आरंभ होकर 31 दिसंबर 2020 तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आबादी को वित्तीय समावेशन के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाओं के अधीन लाना है। इससे देश की आर्थिक वृद्धि को बल मिलेगा। बैंक द्वारा पी एन बी डिजिटल सेवाएं हिंदी एवं अन्य प्रादेशिक भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि बैंकिंग ग्राहकों को सहज एवं सरल सुविधा मिल सके।

बैंक द्वारा इस अभियान के दौरान गुरुग्राम जिले की विभिन्न शाखाओं में आयोजित शिविर के अंतर्गत 91 किसानों को 1 करोड़ 30 लाख रूपए के ऋण स्वीकृति पत्र बांटे गए तथा 70 लोगों के नए ऋण आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसके अलावा 146 ग्रामीणों के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं 101 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बीमा भी किये गये। शिविर में ग्रामवासियों को बैंक की विभिन्न ऋण एवं जमा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने बैंक के विभिन्न डिजिटल उत्पादों में भी रूचि दिखाई। अंत में मण्डल प्रमुख ने इस अभियान पर प्रसन्नता जताई तथा कहा कि यह अभियान आगामी तिमाही तक चलेगा एवं अपने उद्द्देश्य में जरूर सफल होगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों का आभार जताया एवं इसकी सफलता हेतु सहयोग का आह्वान किया।

Back to top button