मध्य प्रदेश

स्कूल में हिन्दू लड़कियों को पहनाया जा रहा हिजाब, फोटो वायरल होने पर मामले ने लिया सांप्रदायिक रूप

बीजेपी ने जताई आपत्ति, राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने का मामला सामने आया है। पोस्टर में हिंदू टॉपर छात्राओं को हिजाब में दिखाया गया है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए जांच की मांग की है। इधर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने दमोह कलेक्टर-एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं।

यह पूरा मामला दमोह जिले के गंगा जमना स्कूल का बताया जा रहा है। जिसमें एमपी बोर्ड में टॉप करने वाली हिन्दू लड़कियों को हिजाब में दिखाया गया है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं इस पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मामले में गृहमंत्री से जांच की मांग की है। वहीं हिंदूवादी संगठन इस मामले पर आज ज्ञापन सौंपेंगे। सुरेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- क्या यही गजब गंगा जमना तहजीब है। इस विद्यालय की तो मान्यता रद्द होना चाहिये। मेरा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से आग्रह है कि धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिये इस विद्यालय के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो।

कलेक्टर की क्लीन चिट से भड़के हिंदू संगठन, कार्रवाई की मांग

दमोह के फुटेरा वार्ड में गंगा जमुनी स्कूल स्थित है। इस स्कूल में पढ़ने वाले लड़कियां जब बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई तो स्कूल ने एक पोस्टर जारी किया गया और इस पोस्टर में सभी टाॅपर लड़कियों को हिजाबनुमा ड्रेस पहने दिखाया गया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह उनका ड्रेस कोड है और सभी लड़कियां इसे पहनती हैं और यह हिजाब नहीं स्कार्फ है। कलेक्टर पर जब इस मामले की शिकायत पहुंची तो कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने ट्वीट किया और लिखा कि इस प्रकार का कोई भी मामला नहीं है और स्कूल को क्लीन चिट दे दी।

विद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग

वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दमोह कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए है। प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले में एक स्कूल द्वारा हिंदू और अन्य ग़ैर मुस्लिम बच्चियों को स्कूल यूनीफॉर्म के नाम पर जबरन बुर्का व हिजाब पहनाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसका संज्ञान लिया जा रहा है एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु दमोह कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को निर्देश प्रेषित किए जा रहे हैं।

गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले की गहन जांच के लिए मैंने एसपी को निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बच्चियों की परिवारों के तरफ से कोई शिकायत अभी तक सामने नहीं आई है।

Back to top button