छत्तीसगढ़

युवक के पेट से निकला गर्भाशय, छत्तीसगढ़ में पहला अनोखा मामला…

धमतरी। छत्तीसगढ़ में एक दुर्लभ ऑपरेशन का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर को कांकेर क्षेत्र का 27 वर्षीय को उसके परिजन पेट में दर्द और दाहिनी जांघ में सूजन के इलाज के लिए धमतरी जिले से नर्सिंग होम लेकर आए थे. डॉक्टर रोशन ने युवक की जांच की. जांच में हर्निया का फंसा होना और दोनों तरफ के अंडकोष की गोली का अनुपस्थित होना बताया गया और ऑपरेशन की सलाह दी गई. जब युवक का दूसरे दिन ऑपरेशन किया जा रहा था तो एक दुर्लभ अंग उसके पेट में दिखाई दिया जो कि गर्भाशय और नसबंदी की नली थी. साथ ही अंडकोप की दोनों तरफ की गोली दांयी तरफ पेट में थी, चूंकि यह बहुत ही दुर्लभ मामला था.

डॉक्टर्स ने जल्दी से ऑपरेशन थियेटर के अंदर मरीज के परिजनों को बुलाकर इसकी जानकारी दी और सब अंग दिखाए गए. जिसके बाद परिजनों के अनुमति मिलने पर युवक के पेट के अंदर स्थित गर्भाशय और नली को सर्जरी कर निकाला गया. इसके साथ ही दायीं अंडकोष की गोली को पेट से निकालकर नीचे थैली में रखा गया. जिसे ORCHIDOPEXY कहते हैं और दाहिने तरफ के हर्निया का ऑपरेशन किया गया.

अस्पताल प्रबंधन मरीज और घरवाले की पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखना चाहते हैं. युवक का आगे ENDOCRINOLOGIST से जांच की सलाह दी गई है. इस ऑपरेशन में डॉक्टर रोशन, डॉक्टर रश्मि, बेहोंशक डॉक्टर प्रदीप देवांगन, डॉक्टर मार्टिन मुकेश उपस्थित थे.

इस बीमारी को PERSISTENT MULLERIAN DUCT SYNDROME (PMDS) कहते हैं. यह GENE में MUTATION परिवर्तन की वजह से होता है. इसमें पुरुष का जननांग बाह्य रूप से सामान्य होता है, परंतु पेट के अंदर स्वी के गर्भाशय / नली / अंडाणु पाये जाते हैं. अभी तक विश्व में इस बीमारी के 300 CASES की पुष्टि की जा चुकी है और धमतरी बस्तर का संभवतः प्रथम मामला है.

Back to top button