Uncategorized

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सहयोगी झारखंड से गिरफ्तार, 24 साल से थी तलाश …

जमशेदपुर । गुजरात आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) ने जमशेदपुर के मानगो से अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार किया है। अब्दुल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सहयोगी है। पिछले 24 सालों से फरार चल रहे अब्दुल की तलाश में कई बार एटीएस ने छापेमारी की थी। अब्दुल माजिद मूल रूप से केरल का रहने वाला बताया जा रहा है।

जमशेदपुर एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि अब्दुल माजिद नाम बदल कर मानगो में रह रहा था। बीच में वो मलेशिया में रहा। इसके बाद एक साल पहले उसने जमशेदपुर में अपना ठिकाना बना लिया।

गुजरात एटीएस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अब्दुल माजिद झारखंड के जमशेदपुर में छिपा हुआ है। इसके बाद एक टीम को जमशेदपुर भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब्दुल माजिद 1997 में गणतंत्र दिवस पर गुजरात और महाराष्ट्र में बम विस्फोट करने के लिए एक पाकिस्तानी एजेंसी के इशारे पर दाऊद इब्राहिम द्वारा भेजे गए विस्फोटकों से संबंधित एक मामले में शामिल था।

Back to top button