Uncategorized

भवानीपुर में जीत के बाद बोलीं ममता; जनता ने हर साजिश की नाकाम, कहा- हमारी पार्टी के खिलाफ बहुत षड़यंत्र हुआ था ….

कोलकाता । भवानीपुर उपचुनाव में भारी मतों से जीत के बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जनता ने उनके खिलाफ की गई तमाम साजिशों को नाकाम किया। ममता ने यह भी बताया कि नंदीग्राम में कई वजहों से वह जीत हासिल नहीं कर पाईं और इस बार भवानीपुर में वह हर वॉर्ड में जीती हैं। बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से चुनाव लड़ने वालीं ममता बनर्जी को उन्हीं के पूर्व सहयोगी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने हरा दिया था। इसके बाद सीएम बने रहने के लिए ममता बनर्जी का भवानीपुर से चुनाव जीतना जरूरी थी।

ममता ने यह भी कहा कि भवानीपुर जैसी छोटी जगह पर 3500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी भेजे गए। ममता ने शुक्रिया किया कि जनता ने सभी साजिशों को नाकाम किया। ममता ने यह भी कहा कि भवानीपुर में 46 फीसदी आबादी गैर-बंगाली हैं, इसके बावजूद उन्हें इतनी बड़ी जीत मिली है। ममता ने कहा, ‘जब बंगाल का चुनाव शुरू हुआ था तब से हमारी पार्टी के खिलाफ बहुत षड़यंत्र हुआ था। केंद्र सरकार ने षड़यंत्र करके हमलोगों को हटाने का बंदोबस्त किया था, लेकिन मैं जनता की आभारी हूं कि जनता ने हमें जिताया। मैंने खुद चुनाव लड़ा था लेकिन अभी वो मामला न्यायालय में है।’

ममता ने आखिर में लोगों से विजय जुलूस न निकालने की अपील की। ममता बनर्जी ने कहा कि भवानीपुर में बारिश की वजह से वोटिंग कम हुई लेकिन वह किसी भी वॉर्ड में नहीं हारी। हमारी पार्टी के खिलाफ साजिश हुई। ममता बनर्जी भवानीपुर में 58 हजार 832 मतों से जीतीं हैं।

वहीं, ममता के खिलाफ खड़ीं बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि ममता कैसे जीतीं यह सबने देखा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह हार को शालीनता से स्वीकार करती हैं। प्रियंका टिबरेवाल को 26 हजार से ज्यादा वोट मिले।

Back to top button