छत्तीसगढ़बिलासपुर

बनारस रेल मंडल के अंतर्गत 5 लेवल क्रॉसिंग की ऊँचाई बढ़ाने के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन किया गया प्रभावित …

बिलासपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेल मंडल के अंतर्गत पाँच लेवल क्रॉसिंग की ऊँचाई बढ़ाने का निर्माण कार्य के लिए कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह निर्माण कार्य 6 से 18 जून तक किया जाएगा। उक्त अवधि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग किया जाएगा। जिसका विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

परिवर्तित मार्ग चलने वाली गाडियों- 6 जून को नौतनवा से चलने वाली 08202 नौतनवा – दुर्ग स्पेशल परिवर्तित मार्ग औंड़िहार जंक्शन- जौनपुर जंक्शन – बनारस होकर चलेगी। 6 जून को दुर्ग से चलने वाली 05160 दुर्ग –छपरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग प्रयागराज – जंघई जंक्शन – जौनपुर जंक्शन – औंड़िहार जंक्शन होकर चलेगी।

यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करती है तथा इस प्रकार के विकास कार्यों में सहयोग की अपेक्षा करती है।

Back to top button