Uncategorized

पूर्व क्रिकेटर ने कहा- रोहित शर्मा को कप्तान बनाकर चयनकर्ताओं ने सही निर्णय लिया है…

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव का दौर जारी है। इसी कड़ी में 8 दिसंबर 2021 को विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी गई। कुछ लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के इस फैसले को उचित ठहराया है। वहीं, कुछ लोग इसे गलत कदम बता रहे हैं।

रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने को लेकर पूर्व सांसद और भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कीर्ति आजाद ने चयन समिति के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बदलाव तो होता रहता है।

ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल सांसद के नेता कीर्ति आजाद ने बातचीत में कहा, ‘बदलाव होता रहता है। ऐसा होता है। रोहित अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विराट कोहली ने कहा था कि वह सीमित ओवर में कप्तानी से दूर रहना चाहते हैं। इसलिए उनकी जगह लेने के लिए सही व्यक्ति रोहित शर्मा हैं। यह चयनकर्ताओं का फैसला है। चयनकर्ताओं ने सोचा कि रोहित शर्मा को आना चाहिए और यही हुआ। मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता।’

कीर्ति आजाद भाजपा से सांसद भी रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है। उन्होंने कहा, ‘आप जो भी खेल खेलते हैं वह दूसरे से अलग गेम होता है। हां, जब आप लोगों की तुलना करते हैं तो आप रिकॉर्ड दिखाते हैं। आप कहते हैं कि यह आदमी बेहतर था और वह आदमी बेहतर था। किसी के पास दूसरे से ज्यादा शतक हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पहला दूसरे से बेहतर है।’

उन्होंने कहा, ‘किसी खिलाड़ी की अहमियत उसकी कप्तानी से नहीं मापी जाती। अजिंक्य रहाणे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उनकी फॉर्म अच्छी नहीं थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उप-कप्तानी छीन ली है। हम इसका जबरदस्ती बहुत कुछ मतलब निकाल रहे हैं।’

बता दें कि बीसीसीआई और चयन समिति ने 8 दिसंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान किया था। साथ ही घोषणा की थी कि रोहित शर्मा भारत की वनडे टीम के नए कप्तान होंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वह इसी भूमिका में नजर आएंगे। वनडे की कप्तानी के अलावा रोहित को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। इससे पहले यह भूमिका अजिंक्य रहाणे के पास थी।

दक्षिण अफ्रीका के दौर के लिए चुनी गई भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

Back to top button