बिलासपुर

देवरहा बाबा कोरी परसदा में तीन दिवसीस महाशिवरात्रि मेला प्रारंभ

 कोटा। यहां से लगभग 15 किमी दूर स्थित जन आस्था के केन्द्र देवरहा बाबा कोरी परसदा में आज से तीन दिवसीय महाशिवरात्रि का मेला प्रारंभ हो गया है, जो 22 फरवरी तक चलेगा। मेला के दौरान मंदिर प्रांगण में रामचरित मानस गायन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मालूम हो कि यह स्थल कोरी बांध घोंघा जलाशय के डूबान क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित एक मनोरम प्राकृतिक छटा से भरपूर है जो लोगों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां पर वनवासी मेला की तैयारी पूरी तरह से जनसहयोग पर आधारित होता है। बांध बनने के पूर्व यहां की व्यवस्था की देखरेख तत्कालीन कोरी जमीदारी द्वारा की जाती रही है। तब से लोगों में देवरहा बाबा के प्रति गहरी आस्था है। मंदिर के निकट ही प्राचीन देवरहा सरोवर है जहां से मिली मूर्तियों को यहां पर स्थापित किया गया है।

मेला के संबंध में जानकारी देते हुए राकेश निर्मलकर ने बताया कि तीन दिवसीय मेला के दौरान संत समागम का कार्यक्रम भी यहां पर होगा। प्रकृति के बीच स्थित यह स्थल लोगों को एक सुकुन प्रदान करती है। आज से यहां मेला शुरू हो गया है, इस दौरान रामचरित मानस गायन का कार्यक्रम अनवरत रूप से तीन दिन चलेगा।  

Back to top button