बिलासपुर

पिता-पुत्र के खिलाफ FIR पर अमित जोगी ने कहा- सत्ता के इशारे पर हुआ ऐसा..

बिलासपुर। मरवाही सदन में जोगी परिवार के घरेलु कर्मचारी द्वारा आत्महत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी एवं उनके सुपुत्र अमित जोगी के विरूद्ध थााने में किए गए एफआईआर को लेकर अमित जोगी ने कहा है कि हमारी पूरी सहानुभूति पीड़ित परिवार के साथ है, सत्ताधारी दल के इशारे पर उनके परिवार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है, उन्होने मांग किया कि मामले की मजेस्ट्रियल अथवा सीबीआई जांच करायी जााए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

मालूम हो कि मरवाही सदन में बुधवार को जोगी बंगले मरवाही सदन में काम करने वाले घरेलू कर्मचारी संतोष कौशिक ने आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में परिजनों ने चोरी का आरोप लगाकर मृतक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, वहीं घटना के दूसरे दिन बिलासपुर रतनपुर मुख्य मार्ग पर सेंदरी में चक्काजाम कर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके बाद देर रात को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बंगले में घटित इस घटना को लेकर थाने में उनके तथा उनके पुत्र अमित जोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

अमित जोगी नेे कहा कि सत्ताधारी दल उनके परिवार के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से कार्य कर रहा है। हम न्यायिक जांच अथवा सीबीआई से मामलेे की जांच की मांग करते हैं। साथ ही सभी विकल्प हमारे लिए खुले हुए हैं।

Back to top button