लखनऊ/उत्तरप्रदेश

सोच ईमानदार, काम दमदार : सरकारी नमक को पानी में घोलते ही निकले कांच के टुकड़े और रेत, कांग्रेस बोली- यह है मोदी-योगी के फोटो वाले पैकेट की सच्चाई….

लखनऊ. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सरकारी नमक पर मिलावट की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि सरकारी नमक को पानी में घोलते ही कांच के टुकड़े और रेत निकल रहे हैं. इसका वीडियो यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है.

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिया कि ‘साहब और बाबा के राज में बंट रहे मुफ्त राशन की सच्चाई देखिए! नमक-पानी के विलयन के बारे में लोगों को बचपन से पढ़ाया जाता है. लेकिन, मोदी-योगी के फोटो वाले पैकेट का नमक पानी में घुलने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस नमक को पानी में घोलने की कोशिश करता आदमी साफ दिखा रहा है कि इसमें रेत और पिसा हुआ कांच डाला गया है.’

नमक-पानी के विलयन के बारे में लोगों को बचपन से पढ़ाया जाता है। लेकिन, मोदी-योगी के फोटो वाले पैकेट का नमक पानी में घुलने का नाम ही नहीं ले रहा है।

कांग्रेस ने कहा कि ‘इस अद्भुत गुणवत्ता वाले नमक के पैकेट पर लिखा है, ‘सोच ईमानदार, काम दमदार’. बाकी, सोच में कितनी ईमानदारी और काम में कितनी दमदारी है, ये तो पैकेट का नमक ही बता दे रहा है. इतने दमदार काम वाले नमक से बने भोजन को साहब और बाबा खुद ग्रहण करेंगे क्या?’

Back to top button