छत्तीसगढ़बिलासपुर

थाने से हथकड़ी के साथ फरार बदमाश बिलासपुर में पकड़ाया, दुर्ग पुलिस कर रही थी तलाश, दूसरे राज्य भागने वाला था आरोपी …

बिलासपुर । हथकड़ी समेत दुर्ग के थाने से भागने वाले बदमाश युवक को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। करीब एक सप्ताह पहले ट्रांसपोर्टर के घर में उनके बेटे पर चाकू अड़ाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट की वारदात को आरोपी युवक ने अंजाम दिया था। वैशाली नगर पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को पकड़ा, तब वे पुलिस को चकमा देकर भाग गए। हालांकि, पुलिस ने कुछ देर में ही एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि, दूसरा युवक फरार हो गया था। शुक्रवार को उसका बिलासपुर में लोकेशन मिला, तब पता चला कि वह दूसरे राज्य भागने की फिराक में था। ऐन वक्त पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया।

दरअसल, वैशाली नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले ट्रांसपोर्टर के घर में रात को दो युवक घुस गए थे। इस दौरान लुटेरों ने ट्रांसपोर्टर की पत्नी की मुंह में टेप चिपका दिया और उनके आठ साल के बेटे के गले में चाकू अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरों के भागने के बाद उनकी पत्नी ने पुलिस के डायल 112 को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिसकर्मियों ने ट्रांसपोर्टर की पत्नी को बदमाशों की तस्वीरें दिखाई, तब उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले राकेश सिंह और इमरान की पहचान की। इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में थी। करीब एक सप्ताह पहले पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। तभी दोनों बदमाश पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने दोनों की तलाश करते हुए नाकेबंदी कराई और राकेश सिंह को कुछ देर में ही दबोच लिया। लेकिन, इमरान भागने में कामयाब हो गया था।

दुर्ग पुलिस की टीम लगातार फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। इस बीच शुक्रवार को दुर्ग पुलिस को पता चला कि इमरान का लोकेशन बिलासपुर में मिल रहा है। खबर मिलते ही इसकी जानकारी SSP पारुल माथुर को दी गई और आरोपी को पकड़ने के लिए मदद मांगी गई। इसके बाद उन्होंने एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट की टीम को अलर्ट किया और आरोपी को पकड़ने घेराबंदी करने के निर्देश दिए।

टीम ने उसलापुर स्टेशन के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वैशाली नगर के अटल आवास में रहने वाले इमरान खान पिता सलाउद्दीन खान (23) के खिलाफ लूट सहित चार अन्य केस दर्ज है और वह दुर्ग का निगरानी बदमाश है। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने के बाद दुर्ग पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है।

 

Back to top button