मध्य प्रदेश

एसटीआर क्षेत्र संचालक ने की घोषणा…  बाघ का सिर काटकर ले जाने वाले शिकारियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा 25 हजार का इनाम

भोपाल/नर्मदापुरम। सतपुडा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बाघ का शिकार करने के बाद शिकारी उसकी गर्दन काटकर ले गये। घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी अब तक शिकारियों का कोई सुराग नहीं लग सका हैं। एसटीआर क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बाघ का शिकार करने वाले शिकारियों की सूचना देने वाले उक्त व्यक्ति को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की हैं। अब देखना यह है कि बाघ की गर्दन काटकर ले जाने वाले शिकारियों को एसटीआर और स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम कब तक शिकारियों को पकडऩे में सफलता हासिल करती हैं।

उल्लेखनीय है कि बाघ के शिकार की घटना के बाद से ही एसटीआर और स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम घटनास्थल और एसटीआर की सीमा से लगे बैतूल, छिंदवाड़ा के गांवों में जाकर टीम शिकारियों की खोजबीन कर रही हैं। शिकारियों ने बाघ की गर्दन काटकर ले जाने की सनसनीखेज घटना ने एसटीआर के अधिकारियों की नींद उड़ाकर रख दी हैं। फिलहाल एसटीआर और स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम दिनरात शिकारियों की तलाश में लगे है। लेकिन घटना के आठ दिन बाद भी दोनों ही टीमों के हाथ अब तक खाली है।

पूछताछ के बाद ग्रामीण ने की आत्महत्या

बाघ के शिकार के बाद शिकारियों उसकी गर्दन काटकर ले जाने के मामले में एसटीआर और टीएसएफ की टीम जंगल के ग्रामीण अंचलों में जाकर पूछताछ कर रही हैं। धांसई गांव के आदिवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस युवक ने आत्म हत्या की उसका नाम अनीश उइके बताया जा रहा हैं। इस गांव के तीन युवकों को टीम पूछताछ के लिए 30 जून को लेकर आई थी। पूछताछ के बाद टीम ने उसे छोड़ दिया था। जब युवक 1 जुलाई की रात में घर पहुंचा। रात में खाना खाकर सो गया। दूसरे दिन सुबह खेत में जाकर जाम के पेड़ पर युवक का शव फांसी पर लटका मिला। मृतक युवक छाडफ़ूक पडिहार का काम करता था। युवक ने फांसी क्यों लगाई, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। बताया जा रहा कि टीएसएफ और एसटीआर की टीम ने मृतक व गांव के तीन युवकों से पूछताछ की थी। इधर मृतक की पत्नी और परिजनों का कहना कि बाघ के शिकार की पूछताछ के दबाव के चलते अनीश ने आत्महत्या करने का परिजनों ने आरोप विभाग पर लगा रहे हैं।

डॉग स्क्वाड जंगल के कोर एरिया में कर रही सर्चिंग

एसटीआर और टीएसएफ की टीम बाघ के शिकार की जांच पड़ताल कर रही है। डॉग स्क्वार्ड टीम के द्वारा जंगल और कोर एरिए से लगे ग्राम धांसई, बढ़ चापडा, भातना, रानीपुरा में दविश भी दे रही। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है। लेकिन टीम को अभी तक कोई सुराग नहीं मिले हैं।

रेड अलर्ट जारी कर चुकी है डब्ल्यूसीसीबी

एसटीआर में बाघ की गर्दन काटकर ले जाने की घटना के बाद वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने बाघों के शिकार के खतरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया। ब्यूरो ने एसटीआर, पेंच समेत देश के 13 टाइगर रिजर्व में बाघों की जान पर खतरा होने की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों में शिकारियों के सक्रिय होने की आशंका जताई है। रेड अलर्ट जारी कर चुकी हैं।

जल्द ही गिरफ्त में होंगे बाघ के शिकारी

एसटीआर के उपसंचालक संदीप फैलोज का इस संबंध में कहना है कि बाघ की गर्दन काटकर ले जाने वाले शिकारियों की सूचना देने वालों को 25 हजार रुपए इनाम देने की एसटीआर क्षेत्र संचालक ने घोषणा की है। फिलहाल इस मामले में टीम जांच में जुटी है। जल्द ही शिकारी एसटीआर की गिरफ्त में होंगे।
,

 

Back to top button