मध्य प्रदेश

इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मॉल में चल रहे ‘ड्रीम गर्ल’ कॉल सेंटर पर छापा, संचालक गिरफ्तार

दोस्ती और प्यारभरी बातों में फंसाकर दिल फेंक मजनुओं से खाते में रुपए ट्रांसफर करवाती थीं युवतियां

इंदौर। शहर की विजय नगर पुलिस ने एबी रोड स्थित बड़े बिजनेस सेंटर ऑर्बिट मॉल में चल रहे ‘ड्रीम गर्ल’ कॉल सेंटर पर छापा मारकर कॉल सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया है। इस कॉल सेंटर से दोस्ती की बात कर लड़कियां दिलफेंक मजनुओं से खातों में रुपए ट्रांसफर करवाती थीं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

विजय नगर थाने से करीब आधे किमी दूर आर्बिट माल के एक ड्रीमगर्ल काल सेंटर पर छापा मारा। यहां से करीब 10-12 लड़कियां थीं। यह लड़कियां आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीमगर्ल की तर्ज पर लड़कों से काल करवाती थीं और घंटों बातें करती थीं। सेंटर का संचालक युवतियों के मोबाइल रिचार्ज करवाता था और खूब पैसा कमाता था। पुलिस ने सेंटर के संचालक अतुल कुमार बोरकर और उसकी गर्लफ्रेंड वर्षा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने वहां मिली युवतियों को गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की और कार्यालय से कुछ दस्तावेज जप्त किए हैं। पुलिस इस कॉल सेंटर के संचालक अतुल कुमार बोरकर से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई विजय नगर एएसपी और प्रोबेशनल आईपीएस अधिकारी सोनाक्षी सक्सेना की निगरानी में की गई। वह प्रोबेशनल आईपीएस अधिकारी है। इस कार्रवाई के लिए विशेष रूप से तीन थानों का बल बुलवाया गया था, जिसमें विजय नगर के साथ ही लसूड़िया और तिलक नगर थाना पुलिस भी शामिल थी।

Back to top button