मध्य प्रदेश

ग्वालियर में गरीब रथ ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सोमवार शाम दिल्ली से चेन्नई जाने वाली ट्रेन नंबर 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। किसी अनजान युवक ने फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने से पहले ट्रेन आगरा से ग्वालियर के लिए रवाना हो चुकी थी। इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर रोककर ट्रेन के कोचों की जांच की गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार करीब 4 घंटे तक ट्रेन की सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान एसी कोच से दो संदेही को जीआरपी ने पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, मुरैना और ग्वालियर स्टेशन पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। डॉग स्क्वॉड की टीमें सूक्ष्मता से जांच कर रही हैं। गरीब रथ का ग्वालियर आने का समय करीब 7 बजे का था, लेकिन समाचार लिखे जाने तक ट्रेन के धौलपुर में ही खड़े रहने की सूचना है। इधर, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस अलर्ट हो गई है। यहां भी सर्चिंग की जा रही है। धौलपुर एसपी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि बीडीएस टीम ने सर्चिंग पूरी कर ली है और कुछ ही देर में ट्रेन को रवाना किया जा रहा है।

Back to top button