मुंगेली

27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर किया गया प्रदेशव्यापी बंद शत-प्रतिशत सफल

मुंगेली { अजीत  यादव } । 27 फीसदी आरक्षण को यथावत रखने जिले के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं अल्प संख्यक महासंघ के बैनर तले प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया गया। जिसमें जिला मुंगेली, लोरमी, पथरिया, जरहागांव व बरेला में बंद शत-प्रतिशत सफल रहा। इस दौरान संघ के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर नगर भ्रमण कर बंद कराया।

जिसमें प्रमुख रुप से साहू समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिलाध्यक्ष अध्यक्ष साहू समाज बलदाऊ साहू, पिछड़ा वर्ग, अनु जनजाति एवं अल्प संख्या महासंघ के प्रदेश संयोजक कुमार राज कश्यप, रूपलाल कोसरे दिलीप बंजारे, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष संजय यादव, लोकराम साहू जिला पंचायत सदस्य राजा माणिक, श्रवण सोनकर, दुकाल राम साहू, निरंजन साहू, दिनेश साहू, देवराज साहू, सुरेंद्र साहू, नीलेश साहू, कुंदन साहू, धर्मेंद्र साहू, चुरामड़ी साहू, अजय साहू, ओमकार साहू, लखन साहू, गीतेश साहू, रामकृष्ण सुरेंद्र, सूर्या साहू, मोतीराम साहू, बृजेश यादव, विजय चंद्राकर, सुनील यादव, रमेश सोनकर, समाज के जिलाध्यक्ष बलदेव साहू, सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष अनिल प्रबल, निर्मलकर समाज से यादव समाज से रमेश यादव, संजय सोनवानी, ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश यादव, गोडवाना पार्टी करीम बागड़ी, ललित जायसवाल, सीटू जायसवाल, अजय साहू, मनोज सोनकर, अश्वनी राय, भरत पठारी, सूरज तंबोली, कन्हैया यादव सूरज यादव, ओमकार यादव, मनु कश्यप, दुखीराम जांगड़े, दुर्गेश देवांगन, गोड़ समाज, लोधी समाज देवांगन समाज, लोहार समाज आदि के सभी प्रमुख उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक अनिल प्रबल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button