मध्य प्रदेश

आरटीओ में चिप वाले नए खाली कार्ड की किल्लत, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की व्यवस्था बे-पटरी

भोपाल। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में इन दिनों चिप वाले 15 हजार से अधिक स्मार्ट कार्ड की कमी बनी हुई है। इसके चलते पिछले कुछ महीनों से वाहनों का स्थानांतरण, पंजीयन, नवीनीकरण सहित ड्राइविंग लाइसेंस के काम का बोझ बढ़ता रहा है। आरटीओ संबंधी कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं। वहीं आरटीओ अधिकारी जल्द ही इस समस्यां को दूर करने की बात कह रहे हैं, लेकिन लोगों को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आती। आरटीओ में खाली कार्ड की कमी के कारण ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने की व्यवस्था बे-पटरी हो गई है। जिले के 15 हजार से अधिक लोग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान हैं। इन्हें 15 दिन में लाइसेंस का कार्ड मिल जाना चाहिए था, लेकिन एक से दो महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है। आरटीओ में जब तक नए कार्ड आते हैं, तब तक वेटिंग बढ़ जाती है।

सीएम हेल्पलाइन में लाइसेंस से संबंधित करीब 150 शिकायतें लंबित

गौरतलब है कि ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य राष्ट्रीय सूचना केंद्र के परिवहन सारथी पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। खाली कार्ड प्रिंट करने की जिम्मेदारी स्मार्ट चिप कंपनी के पास है। सीएम हेल्पलाइन में करीब 150 शिकायतें लाइसेंस से संबंधित लंबित हैं। लोग कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। इसके अलावा समय पर वाहनों के पंजीयन कार्ड लोगों तक नहीं पहुंच रहे हैं। इससे लोगों को बिना पंजीयन नंबर लिखवाए नए वाहनों को चलाना पड़ रहा है। ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। वहीं पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचने के लिए लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है। हर महीने बड़ी संख्या में नए ड्राइविंग लाइसेंस बन रहे हैं। डीएल नवीनीकरण या संशोधन कराने के लिए भी नया डीएल बनाने को खाली कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में स्मार्ट कार्ड की उपलब्ध नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं।

Back to top button