रायपुर

जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार से कोरोना तैयारियों और रणनीति पर श्वेत पत्र जारी करने को कहा

रायपुर। मुख्यमंत्री से 11 दिन पहले मैंने से 8 मांग की थी। इसमें 3 मांगों में टोटल लॉकडाउन, अंतर्राज्यीय बॉर्डर सील और राशन पर काम हुआ है।

आनी वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए बाक़ी 5 मांगों को भी गम्भीरता से लेना होगा। जिनमें वैधानिक वैतनिक अवकाश का प्रावधान करना, सभी बाहरी, बीमार और बूढ़ों की गंभीरता पूर्वक जांच करना, ब्लॉक स्तरीय आईसोलेशन सेंटर का निर्माण किया जाना, पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारियों की भर्ती-प्रशिक्षण, हैंडवाश, सेनेटायज़र, हैजमेट सूट, टेस्ट किट, P-100 फेस मास्क, उपचार की 7 दवाईयां, वेंटिलेटर, रेसपीरेटर और ऑक्सीजन पर ESMA क़ानून लागू करके पर्याप्त मात्रा में भंडारण किए जाने की मांग की थी।

 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की मांग है कि इन सभी बिंदुओं पर राज्य सरकार को अपनी तैयारी और रणनीति पर प्रदेश की जनता के समक्ष श्वेत पत्र जारी किया जाना चाहिए।

Back to top button