छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ के युवाओं को नामी कंपनियां देंगी नौकरी, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए गोल्डन चांस …

बिलासपुर । जॉब कैंपस में जिला रोजगार केंद्र कोनी में 13 जनवरी गुरुवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार अपने एजुकेशनल डॉक्यूमेंट सहित उपस्थित हो सकते हैं। कैंपस में नामी कंपनियां युवाओं को रोजगार का मौका देगी।

छत्तीसगढ़ में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिलासपुर में 700 पदों पर भर्ती के लिए 13 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती मेले में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ जुटने की उम्मीद है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एचआर., टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, सेल्समेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, सेफ, हाउस कीपिंग, ट्रेनी जैसे आदि 700 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को सात हजार रुपए से लेकर 35 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी। दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएट और आईटीआई पास बेरोजगारों के लिए गोल्डन चांस है।

कैंपस में इंटरव्यू के बाद सेलेक्ट युवाओं को उनके एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन के बेसिक और पद के आधार पर सैलरी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक स्टार्टिंग सैलरी स्ट्रक्चर सात हजार से 35 हजार रुपए तक रखा गया है।

गृह विभाग ने छत्तीसगढ़ में 1100 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है। इसमें मिनिस्ट्रियल स्टाफ भी शामिल है, जो कार्यालयीन काम करते हैं। जल्द ही भर्ती प्रोसेस शुरू किए जाएंगे। स्टेट लेवल के पदों की भर्ती छत्तीसगढ़ में होगी।

एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सरगंवा, जोंधरा, कुकुर्दीकेरा, जयरामनगर, लोहर्सी, भदौरा, वेदपरसदा, सरगंवा एवं गोबरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 रिक्त पदों एवं आमाकोनी, डोमगांव, विद्याडीह, हरदीगांव एवं बुढ़ीखार में सहायिका के 1-1 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 19 जनवरी 2023 तक किए जा सकते है। अंतिम तिथि के बाद मिले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

ओपन स्कूल से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी बड़ा अपडेट है। 10 जनवरी एडमिशन की सामान्य प्रोसेस है। 11 तारीख से इस प्रक्रिया में फाइन लग सकता है। पढ़िए जॉब और एजुकेशन से जुड़ी काम की खबरें इस रिपोर्ट में।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 9 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया। ये कैम्प जिला रोजगार कार्यालय, पुराने पुलिस हेडक्वार्टर कैम्पस में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित था।

प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से मनी टाक्स बिजनेस, स्मार्डाे टेक्नोलॉजिस और भारती एयरटेल लिमिटेड, रायपुर की ओर से सेल्स एग्जीक्यूटिव, ऑफिस स्टॉफ, पेपर कलेक्शन मैनेजर और डिलीवरी ब्वॉय के 82 पदों पर न्यूनतम 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की गई थी। इसमें सैलेरी 7 हजार से 30 हजार रुपए प्रतिमाह दर पर की जाएगी।

Back to top button