राजस्थान

शोरूम फ्रेंचाइजी के नाम पर पर्सनल खाते में डलवाए 26 लाख रुपये

श्रीगंगा नगर.

श्रीगंगा नगर में शोरूम की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया। पीड़ित ने एक कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए अप्लाई किया था। कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव ने उसे एक करंट अकाउंट नंबर दिया। कंपनी प्रतिनिधि के निर्देश पर उसने इस खाते में 26 लाख 25 हजार 500 रुपये जमा करवाए। जांच में पता लगा कि नंबर कंपनी का करंट अकाउंट नंबर है ही नहीं। किसी व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए अपने पर्सनल अकाउंट में ही ये रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

गांधी नगर निवासी पार्थ बंसल ने बताया कि 12 मार्च को एक कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए अप्लाई किया था। कंपनी से उनकी बातचीत चल रही थी। इसी दौरान कंपनी के रिप्रजेंटेटिव्स शिवम और सुधीर ने फोन कर बैंक ऑफ इंडिया का एक खाता नंबर दिया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने इसे कंपनी का करंट अकाउंट बताते हुए कहा कि वे इस खाते में फ्रेंचाइजी देने की एवज में 26 लाख 25 हजार पांच सौ रुपये जमा करवा दें। इस पर राशि दिए गए करंट अकाउंट नंबर में जमा करवा दी। जब रुपये जमा करवाने बाद फ्रेंचाइजी देने के बारे में जानकारी जुटाई तो अपने साथ हुए धोखे का पता लगा। पीड़ित ने 28 मार्च को संबंधित खाता नंबर की जांच की तो यह खाता नंबर कंपनी का करंट अकाउंट नंबर न होकर किसी का पर्सनल अकाउंट नंबर होना पाया गया। इस पर पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button