राजस्थान

दिल्ली के पंजाब भवन में राजस्थान के नेताओं की हुई बैठक, अगेल 48 घंटे में आएगी PCC की लिस्ट ! कल होने वाली मीटिंग में 100-100 सीटों के फॉर्मूले की भी जबरदस्त चर्चा….

जयपुर। डोटासरा पिछले 3 दिन से दिल्ली में लिस्ट को लेकर EXERCISE कर रहे हैं. वह राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस का सभी को साथ लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर फोकस है. अब कल राजस्थान को लेकर दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक पर सभी की निगाहें हैं.

दिल्ली के पंजाब भवन में आज राजस्थान के कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. इस दौरान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले 48 घंटे में राजस्थान पीसीसी की लिस्ट आएगी. इस दौरान 16 वाइस प्रेसिडेंट, 37 महासचिव और 100 सचिवों की लिस्ट जारी होगी.

कल दिल्ली में होने जा रही बैठक में राजस्थान कांग्रेस के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे. इस दौरान संगठन और मंत्रिमंडल में आमूलचूल परिवर्तन की भी चर्चा है और साथ ही चुनावी रणनीति पर मीटिंग में चर्चा होगी. इसके साथ ही बैठक में सचिन पायलट के प्लेसमेंट पर मुहर लगने की भी चर्चा है ! चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पद पर मुहर लगने की चर्चा है.

इसके साथ-साथ 100-100 सीटों के फॉर्मूले की भी जबरदस्त चर्चा है. आखिरी मीटिंग में राहुल ने जिताऊ उम्मीदवारों पर जोर दिया था. लेकिन अब 100-100 सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा होगी. ऐसे में कल राजस्थान की राजनीति के लिए बड़ा दिन होगा. राजस्थान भाजपा की भी कल होने वाली कांग्रेस की मीटिंग पर निगाहें रहेगी.

Back to top button