राजस्थान

बंगाल से आया कारीगर 25 लाख रुपए का सोना लेकर भाग गया…

जयपुर. गहनों की घड़ाई का काम करने वाले एक युवक के खिलाफ कई ज्वेलर्स के गहने लेकर भागने की रिपोर्ट थाने में दी है. रिपोर्ट में बताया कि बंगाल मूल का आदमी ज्वेलर्स के गहनों की गड़ाई का काम करता था.लंबे समय से व्यवहार में आने के कारण यहां के सोना चांदी व्यापारियों पर उसका विश्वास जम गया और वे उसे नियमित रूप से काम देते थे. मंगलवार को व्यापारियों धोखाधड़ी को लेकर सोजत थाने रिपोर्ट दी.

कई दुकानदारों के गहने उसके पास गढ़ाई और पॉलिश के लिए रखे हुए थे, शादी विवाह की सीजन के चलते ज्यादा सोना गड़ाई और पॉलिश के लिए आया हुआ था. ज्यादा सोना देख उसकी नीयत बदल गई और वो फरार हो गया.

रिपोर्ट में महालक्ष्मी ज्वेलर्स सोजत, संपतराज सोनी खारिया नींव, नेमीचंद सोनी खारिया नींव, राधेश्याम सोनी पड़ासला बिलाड़ा, अशोक सोनी सोजत, हारून बंगाली सोजत, सुरेंद्र सोनी ब्यावर, राजेश सोनी ब्यावर, भंडारी ज्वेलर्स सोजत के आभूषण एवं 250000 नगद रुपए ज्वेलरी गड़ाई के लिए दी हुई थी, जिसे लेकर फरार हो गया.

मंगलवार को दुकान बंद होने एवं फोन स्विच ऑफ आने पर इन व्यापारियों ने पुलिस को रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि बिजॉय मलिक उर्फ विजय बंगाली पुत्र रोबिन मलिक 31 साल निवासी कोलकाता हाल सोजत सिटी जो पिछले 8-10 सालों से सोजत में वाटर वर्क्स रोड पर रहकर सोना व चांदी की घड़ाई कार्य करता था.

 

Back to top button