मध्य प्रदेश

सीएम की अध्यक्षता में नक्सल क्षेत्र की समीक्षा के लिए एकीकृत कमान गठित

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा के मुद्दे पर स्थिति का आकलन करने, सुरक्षा बलों (केन्द्र/राज्य) द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास कार्यों एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिये एकीकृत कमान का गठन किया गया है। एकीकृत कमान की बैठक वर्ष में 2 बार होगी।

एकीकृत कमान के उपाध्यक्ष गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा हैं और पुलिस महानिदेशक इसके सदस्य सचिव हैं। एकीकृत कमान में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव वित्त, एडीजी विशेष सशस्त्र बल, एडीजी गुप्त वार्ता, एडीजी/आईजी नक्सल विरोधी अभियान, सचिव जनसम्पर्क, संयुक्त निदेशक आसूचना ब्यूरो, आईजी सीआरपीएफ इसके सदस्य बनाये गये हैं।

Back to top button